सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड स्थित एमएचएम महाविद्यालय में बुधवार को 53 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो डॉ आभा सिंह , पूर्व प्राचार्य डॉ के एस ओझा , प्राचार्य डॉ उपेंद्र पंडित सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

जिस उद्देश्य कॉलेज की स्थापना हुई है , उसे छात्र करें पूरा – प्रो वीसी डॉ आभा सिंह , बीएनएमयू

वही कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की ही छात्राओं ने स्वागत गान और सरस्वती वंदना से किया। जिसके बाद महाविद्यालय प्राचार्य सहित अन्य कर्मियों ने अतिथियों को पाग, चादर और चंडिका भगवती स्थान मोमेंटो भेंट किया।

स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रो वीसी आभा सिंह ने बताया कि कॉलेज की स्थापना दिवस में अवसर मिलता है कि आप यह समझे किस उद्देश्य महाविद्यालय की स्थापना की गई है। उनकी पूर्ति हो।सूचना प्रौद्योगिकी ने संपूर्ण विश्व के गांव और शहर की सीमाओं को मिटा दिया है।इसलिए सभी छात्र छात्राओं को सभी जगह एक जैसा अवसर प्राप्त है। इंटरनेट ने सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।

महाविद्यालय में संसाधन की कमी है। सरकार के शिक्षा का विस्तारीकरण किया जा रहा है। जल्द ही संसाधन की पूर्ति कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व समारोह में शामिल होने पहुंच रही प्रति कुलपति की वाहन को छात्र संघ के सदस्यों ने सड़क पर घेर लिया।

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर ही कुलपति की वाहन को छात्र संघ के सदस्यों ने घेरा

वे महाविद्यालय में बीसीए की पढ़ाई , बिलिस एवं बीएड कोर्स की पढ़ाई , छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण , वर्ग कक्षा का निर्माण , महाविद्यालय और विश्वविद्यालय जारी द्वारा जारी परीक्षा केंद्र और महाविद्यालय में महाराजा हरि बल्लभ की प्रतिमा स्थापना , चारदीवारी निर्माण और कई विषयों में शिक्षक देने की मांग रखी।

जिस पर प्रो वीसी द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया। मौके पर प्राचार्य के अतिरिक्त अतिथि शिक्षक डॉ मनोज कुमार ठाकुर , डॉ अरुणा कुमारी , डॉ सतीश दास , महाविद्यालय कर्मी कुंदन कुमार सिंह , अरुण कुमार सिंह , रंजन कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *