पटना। शिक्षक संघ ने दावा किया है कि शिक्षा विभाग के ताजा निर्णय से 50 हजार से अधिक शिक्षक प्रभावित होंगे। लेकिन संघ ऐसा नहीं होने देगा और इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी होगा। रविवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग की गई। श्री कुमार ने कहा कि वैसे शिक्षक जिनका प्रशिक्षण राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान से हुआ लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण प्रकाशन तिथि मार्च 2019 के बाद आया, वे इससे प्रभावित होंगे।
शिक्षा विभाग की ओर से पत्र निर्गत किया गया है कि ऐसे शिक्षक जिनका 31 मार्च 2019 के बाद का प्रशिक्षण तिथि है, उनकी सेवा की गणना नवनियुक्त के रूप में की जाएगी।