
सुपौल जिले के कोसी प्रोजेक्ट डीएम आवास के पास एक दर्दनाक हादसे में 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज राउत के पुत्र टुकटुक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी। इस घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने आनन-फानन में उसे सुपौल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर को नाबालिग किशोर चला रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें