जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने गुरुवार दोपहर हमला बोल दिया। इससे सैन्य वाहन में आग लग गई और उसमें सवार राष्ट्रीय रायफल के पांच जवान शहीद हो गए। एक जवान घायल हो गया।
सेना ने देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला बोल दिया। इसके बाद सैन्य वाहन में भीषण आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि दहशतगर्दों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिससे सैन्य वाहन में आग लगी। इसमें पांच जवान बुरी तरह जलने की वजह से मौके पर ही शहीद हो गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक जवान को राजौरी स्थिति सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना ने एक बयान में कहा है कि सभी पांचों जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे। सेना प्रवक्ता ने लोगों ने इस घटना की तस्वीरें और वीडियो को शेयर न करने की अपील की है।
सेना के अनुसार, इन जवानों को उस क्षेत्र में आतंकरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए तैनात किया गया था। घटना के बाद सेना ने क्षेत्र में खोजबीन अभियान शुरू किया। सेना ने बताया कि ड्रोन से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां पिछले साल आतंकियों और सैन्य कर्मियों के बीच कई दिन तक मुठभेड़ भी हुई थी।
बारिश का फायदा उठाकर हमला
दरअसल इस इलाके में पहले भी सैन्यबलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आतंकियों का कोई समूह इस इलाके में सक्रिय है। जिन्होंने गुरुवार को बारिश का फायदा उठाकर सेना के वाहन पर हमला किया है। जिस समय यह हमला किया गया था उस वक्त इलाके में बारिश हो रही थी। बेहद कम दृश्यता का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
शहीदों के नाम
शहीदों में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह पंजाब के रहने वाले थे, लांस नायक देवाशीष बसवाल ओडिशा के निवासी थे।
कायराना हमला
पुंछ में बहादुर सैन्यकर्मियों पर हमला कायराना है। घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
त्रासदी से दुख
मैं पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं। सेना ने अपने पांच जांबाज सैनिकों को खो दिया है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री