नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नेसरकार से बीपीएससी की 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पांच अतिरिक्त दिन देने की मांग की है। उन्होंने इस परीक्षा के अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख त्वरित समाधान की मांग की।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर कहा कि सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार नहीं किया तो हम आंदोलनकारियों के साथ उनकी लड़ाई लड़ेंगे। एनडीए सरकार छात्रों के भविष्य और सपनों के साथ खिलवाड़ बंद करे। सीएम को लिखे पत्र के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष ने चार मांगें की हैं। इनमें पांच अतिरिक्त दिन परीक्षा फॉर्म भरे जाने के अतिरिक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाए जाने की मांग प्रमुख है।