सहरसा जिला जहाँ सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर-09 में रास्ते को घेरकर सरस्वती पूजा का पंडाल बना रहा था जिसमें मना करने पर दो पक्षो के बीच जमकर मार पीट, एक पक्ष से 5 व्यक्ति घायल जिसमे 2 महिला सहित 3 पुरुष गम्भीर रुप से जख्मी है।वही मामले को लेकर पीड़ित ललन साह ने बताया कि हमारे रास्ते को घेरकर सरस्वती पूजा का पंडाल बना रहा था जिसमें मना करने पर सिकन्दर साह, अन्य अज्ञात लोगों के साथ हमारे पत्नी को मारना शुरू कर दिया,जिसको लेकर हमारे पिता गंगाधर साह उम्र 78 वर्ष बचाने गए तो हमारे पिता के साथ भी मारना पीटना शुरू कर दिया,वही जब इस बात की सूचना हमको मिला तो हम दुकान से अपने घर आ रहे थे हमको भी रास्ते मे घेरकर सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया, वही इस बात की सूचना सोनबरसा कचहरी थाना को दे दिया गया है,थाना द्वारा हमे ओर हमारे पूरे परिवार के सदस्य को उठाकर सहरसा सदर अस्पताल लाया गया,जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।
सहरसा से इन्द्रदेव कि रिपोर्ट