राज्य के 10 जिलों में कोरोना के 46 नये मरीज मिले हैं। भागलपुर में शनिवार को कोरोना जांच के दौरान आधा दर्जन लोग पॉजिटिव पाये गये। इनमें से एक सीएचसी बिहपुर के डॉक्टर व उनका निजी ड्राइवर शामिल हैं।
छह में से चार लोग भागलपुर जिले के तो दो महिलाएं जमुई व खगड़िया जिले की रहने वाली हैं। इसके अलावा बांका में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं।
एक दिन पहले शुक्रवार को राज्यभर के आठ जिलों में 20 कोरोना के मरीज मिले थे। इसके पहले लगातार दो दिनों तक 17-17 केस मिले थे।
राज्यभर में शनिवार को 43 हजार 357 कोरोना की जांच हुई। सबसे अधिक पटना में 27 और गया में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक दिन में राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 76 से बढ़कर 109 हो गई है।
शनिवार को अन्य जिलों में एक या दो केस सामने आये हैं। अन्य जिलों में भागलपुर, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, मधुबनी व सीवान में एक-एक तथा खगड़िया, मुंगेर व सहरसा में दो-दो केस मिले हैं। देशभर में कोरोना के 6168 रोगी मिले हैं।