अवैध खनिज पदार्थों के परिवहन पर रोक के लिए माइनिंग अफसरों ने 44 गाड़ियां जब्त की हैं।
इनसे अर्थदंड की वसूली की गई है। विभाग ने वाहन चालकों से करीब एक करोड़ रुपये का राजस्व जमा कराया है।
खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान ने बताया कि अवैध बालू व गिट्टी की गाड़ियों का परिचालन सभी को नोटिस दी गयी है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात शिवनारायणपुर के पास मिर्जाचौकी से आ रहा चार ट्रैक्टर बोल्डर पकड़ा गया।
चालकों के पास कागज नहीं था।