सहरसा जिला जहां सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा वार्ड नंबर 2 में गुप्त सूचना के आधार पर इंद्र देव शर्मा के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है बताया जा रहा है की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की भारी मात्रा में शराब रखी है जिसे खपाने के फिराक की जा रही है,

जहाँ पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए स०अ०नि० घनबिहारी मिश्रा दलबल के साथ पहुँच पटुआहा निवासी इन्द्रदेव शर्मा पिता- राजेन्द्र शर्मा के घर का घेराबंदी कर शराब बरामद कर लिया हालांकि पुलिस बल के शोरगल को सुनकर दो व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा। जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से टॉर्च के रोशनी से पिछाकर दोनों व्यक्ति को पकड़ा लिया
ज्ञात हो की तलाशी लेने पर इंद्रदेव शर्मा की घर का तलाशी लिया गया इस क्रम में घर के दक्षिण तरफ के बंद कमरे से 44 कार्टुन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसे खोलकर देखने व गिनती करने पर कुल मात्रा 409.32 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
पकड़ाये बह्मदेव शर्मा से बरामद विदेशी शराब के संबंध में गहराई से पुछ-ताछ करने पर बताये कि मैं अपने भाई इन्द्रदेव शर्मा एवं राहुल कुमार के साथ मिलकर बाहर से शराब लाकर चोरी-छुपे बेचते है।
खबर के साथ विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9431669695, 7992264495