उत्तराखंड के रुड़की से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। देहरादून निवासी 41 वर्षीय नदीम नाम के व्यक्ति पर रुड़की की 21 वर्षीय युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि नदीम ने उससे झूठ बोलकर जनवरी 2025 में निकाह किया, जबकि वह पहले से ही तीन महिलाओं से शादी कर चुका था। इनमें से एक पत्नी से उसका तलाक हो चुका है, जबकि बाकी दो के साथ अभी कोर्ट में मामला चल रहा है। 

पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि निकाह के बाद ही उसे पता चला कि उसका पति पहले भी कई बार शादी कर चुका है। नदीम ने अपनी पहचान छुपाकर और झूठे वादे कर निकाह किया और अब वह उसे छोड़कर पांचवीं शादी करने की फिराक में है। पीड़िता ने यह भी दावा किया कि नदीम सऊदी अरब में काम करता है और उसे संदेह है कि वह उसे सऊदी ले जाकर बेचने की योजना बना रहा था।

मंगलवार को पीड़िता अपनी मां के साथ स्थानीय विधायक के बोट क्लब के पास स्थित कार्यालय पहुंची और मदद की गुहार लगाई। वहां उसने खुलकर अपनी आपबीती सुनाई और आरोप लगाया कि नदीम और उसका परिवार पूरी तरह से इस धोखाधड़ी में शामिल है। 

युवती का कहना है कि निकाह के कुछ समय बाद ही उसका पति उसे पासपोर्ट बनवाने के लिए कहने लगा। लेकिन जब उसने पासपोर्ट के दस्तावेज देखे, तो उसमें उसका नाम “वाइफ ऑफ नदीम” के बजाय “केयरटेकर” के रूप में दर्ज था। इससे वह बेहद डर गई। उसे शक हुआ कि उसके साथ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है। 

पीड़िता ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने एक दिन नदीम को अपनी मां से बात करते सुना, जिसमें वह कह रहा था कि वह रुड़की वाली पत्नी को सऊदी अरब में बेचने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पीड़िता पूरी तरह से टूट गई और डर के मारे अपने मायके लौट आई। 

पीड़िता का यह भी आरोप है कि नदीम ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं, उसने यह भी कहा कि नदीम की बहन के पति ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

निकाह के एक महीने बाद ही पीड़िता अपने मायके लौट आई थी और तभी से वह रुड़की में रह रही है। उसने बताया कि अब वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है और उसे डर है कि कहीं उसके साथ कोई और बड़ा हादसा न हो जाए। 

पीड़िता ने अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने कहा कि नदीम ने न सिर्फ उसके साथ भावनात्मक और शारीरिक शोषण किया, बल्कि उसकी जिंदगी को खतरे में डालने की भी कोशिश की। 

इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और समाज को झकझोर कर रख दिया है। इलाके के लोग भी इस मामले को लेकर चिंता जता रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपी नदीम के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।

फिलहाल पीड़िता ने अपनी शिकायत क्षेत्रीय विधायक के कार्यालय में दर्ज कराई है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन उसे न्याय दिलाने में मदद करेगा। यह मामला महिला सुरक्षा, जबरन निकाह, और मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर समाज को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *