बिहार में सामुदायिक हेल्थ ऑफिसर की बहाली होने जा रही है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत इनकी बहाली होनी है. इससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में सहायता मिलेगी. ये ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, आशा का नेतृत्व करेंगे. स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य समिति द्वारा संविदा के आधार पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है. 936 पद अनारक्षित है, जबकि 499 पद अनारक्षित महिलाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं.

विभाग के अनुसार सभी सीएचओ की बहाली के लिए बीएससी/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम योग्यताधारकों को अवसर दिया जाएगा। केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से प्राप्त डिग्री ही मान्य होगी. 03 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के साथ ही अनारिक्षत, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) उम्मीदवारों को 500 रुपये एवं बिहार निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

जो सीएचओ के पद पर पहले से कार्यरत है, उन्हें पुन: आवेदन करने की जरूरत नहीं है. आवेदकों को पदधारण करने के पूर्व 1.50 लाख रुपये का बांड पेपर एक हजार रुपये के स्टांप पेपर पर लिखकर देना होगा. अभ्यर्थी का केंद्रीय या किसी भी राज्य सरकार की नर्सिंग काउंसिल में स्थायी रूप से निबंधित होना अनिवार्य है.