भागलपुर में लगातार बम मिलने का सिलसिला जारी है. वहीं शुक्रवार की सुबह में बिहार सिपाही प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर के कैंपस के पिछले हिस्से में बम मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ. बम मिलने की सूचना मिलने पर सीटीएस के पुलिस जवान और स्थानीय नाथनगर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं सीटीएस के अधिकारियों के माने तो प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य कार्यालय के पिछले हिस्से में ग्राउंड का बाउंड्री बाल जो जर्जर हालत में है. हमेशा किसी न किसी असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा बना रहता है जिसको लेकर मुख्यालय को भी लिखा गया था. आज चार जिंदा बम मिलने से पुलिस महकमे में हड़कप मचा हुआ और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे है.
आपको बता दें कि अभी रामनवी को माहौल है, जिसको लेकर लगातार पुलिस मोनिटरिंग कर रही है. फिर भी बम मिलना कहीं न कहीं सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बम कहां से आया और किसने रखा है क्यामंशा है.