विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तर – पूर्व क्षेत्र, बिहार द्वारा आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में 33 वां क्षेत्रीय बैडमिंटन, शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता- 2022 के दूसरे दिन का खेल काफी रोमांचक रहा। कड़ी स्पर्धा के बीच प्रतिभागी खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों के खेलों में अपना स्थान बनाया।

शतरंज अंडर 17 बालक वर्ग में आनंदराम की टीम विजई रही, वही टेबल टेनिस अंडर-17 में भी आनंदराम की टीम का जलवा रहा। बैडमिंटन खेल में भी अंडर-17 बालक वर्ग में आनंदराम ,भागलपुर की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शतरंज अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पटना के टीम को मिला जबकि उपविजेता मुंगेर की टीम रही। शतरंज अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पटना की टीम रही जबकि शतरंज अंडर-17 बालक वर्ग में छपरा की टीम विजेता रही एवं नरगा कोठी भागलपुर की टीम उप विजेता बनी।

अंडर-19 शतरंज बालिका वर्ग में बोकारो की टीम विजेता रही। इसी श्रेणी में बैडमिंटन में भी बोकारो की टीम ही विजेता रही। समापन समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए भारती शिक्षा समिति ,बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद भैया बहनों के सर्वांगीण विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है । उन्होंने कहा कि यदि छात्रों में प्रतिभा हो तो उसके लिए संसाधन बाधक नहीं होती है। सफलता के लिए गुरु के निर्देशन का पालन एवं लक्ष्य पर फोकस कर साहस के साथ कार्य करने की जरूरत होती है ।

निरंतर अभ्यास से सफलता अवश्य ही मिलती है। खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल एवं उपविजेता को सिल्वर मेडल दिया गया साथ ही सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व समापन समारोह का उद्घाटन भारती शिक्षा समिति ,बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुशवाहा ,विद्या भारती उत्तर -पूर्व क्षेत्र, बिहार के क्षेत्रीय खेल कूद संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ,विभाग प्रमुख विनोद कुमार, पूर्णकालिक कार्यकर्ता उमाशंकर पोद्दार, राकेश नारायण अम्बष्ट, सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शतरंज ,बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस के विभिन्न श्रेणियों के प्रतियोगिता में विद्या भारती बिहार क्षेत्र द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के करीब 150 खिलाड़ी भैया- बहन 19 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक शिरकत कर रहे थे। प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

उन्होंने बताया कि विजेता सभी प्रतिभागी अब विद्या भारती द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगे। मंच संचालन पूर्णकालिक कार्यकर्ता राकेश नारायण अम्बष्ट ने किया। निर्णायक की भूमिका में राकेश कुमार पांडेय सुमित रौशन चंद्रशेखर कुमार भोला घोष , बीरेन्द्र कुमार राय, विश्वबंधु, सूर्यकांत एवं शेखर थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *