खबर सहरसा से है जहाँ बनगाँव थाना क्षेत्र के बलहा गढ़िया गांव वार्ड नं 6 में तेज बारिश और वज्रपात की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है. मृतक युवक का नाम विपिन यादव का पुत्र महानंद कुमार रूप में हुई है
युवक अपने खेत में काम कर रहा था। रविवार के शाम मे तेज आंधी बारिश में वज्रपात की चपेट में आने से घटना हुई वहीं परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां युवक को डॉ ने मृत घोषित कर दिया , परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है । वही ग्रामीणो ने बताया यहा पर इससे पहले भी घटना हुई थी. मृतक युवक को एक पुत्र और एक पुत्री है।
मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव
परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा इनके परिजनों को आश्वाशन दिए हैं। जिला प्रशासन से बात किये हैं। जो उचित आपदा के तहत मुआवजा होगा वो हमलोग दिलाने का काम करेंगे। वही मौके पर जिला प्रशासन पहुँच आगे का क्रार्यवाही में जूट गई है
सहरसा से इंद्रदेव की रिपोर्ट