डेंगू के 28 नए मरीज शनिवार को जांच में पाए गये। इनमें से आधा दर्जन मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती होना पड़ा।

सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि अस्पताल में 74 मरीजों की डेंगू जांच की गई।

इनमें से 22 पॉजिटिव मिले। इनमें से 17 मरीज जहां शहरी क्षेत्र के थे तो वहीं पांच मरीज ग्रामीण क्षेत्र के निवासी थे।

मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को डेंगू के छह नए मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हुए।

इनमें से पुलिस लाइन निवासी 30 साल का युवक, बरारी निवासी 24 साल का युवक, मोदीनगर, बबरगंज निवासी 42 साल का युवक, बड़ी खंजरपुर निवासी 23 साल की महिला, भीखनपुर निवासी 60 साल की बुजुर्ग महिला, जिच्छो निवासी 48 साल का अधेड़ डेंगू का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती हुआ।

जबकि डेंगू वार्ड में भर्ती 10 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गये।

सुबह से शाम हो गई, जांच कराने वाले को नहीं मिली रिपोर्ट

मायागंज अस्पताल में डेंगू के मरीजों की जांच की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को बुखार व दर्द से परेशान दो मरीज अपनी जांच रिपोर्ट के लिए सुबह से शाम तक इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें डेंगू की जांच रिपोर्ट नहीं मिली।

मायागंज निवासी मो. शकील व जवारीपुर की रहने वाली संगीता देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह में उन लोगों का डेंगू जांच के लिए सैंपल लिया गया था। लेकिन शाम सात बजे तक उन्हें डेंगू जांच की रिपोर्ट नहीं दी गई।

उनका बुखार, बदन दर्द से लेकर कई परेशानी थी। लेकिन इस दौरान उनका इलाज के नाम पर सिर्फ स्लाइन चढ़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *