सहरसा से इन्द्रदेव की रिपोर्ट
सहरसा जिला जहाँ स्थानिय प्रेक्षागृह के सभागार में कलाकार चयन प्रतियोगिता के तहत 27 वां जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी आनंद शर्मा, एडीएम विनय कुमार मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद नजीबुल्लाह, जिला कल्याण पदाधिकारी, सीनियर डिप्टी कलेक्टर सौरभ कुमार, डीएसओ चंदन कुमार झा,भू अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत,एकल लोकगीत, एकल नृत्य, शास्त्रीय गान, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय तबला वादन,हारमोनियम सुगम संगीत, चित्रकला, पेंटिंग, हस्तकला एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के कलाकारों का चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया।इस समारोह को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी श्री आनंद शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में गांव गांव प्रखंड प्रखंड से बच्चे बच्चियां आए हैं
उन सभी बच्चों को हार्दिक अभिनंदन एवं बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि ये युवा सहरसा के ही नहीं बल्कि बिहार के भविष्य हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल एवं अन्य एकेडमिक गतिविधि का अलग ही महत्व है।क्योंकि यह सॉफ्ट स्किल को विकसित करता है।