शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाली सभी गाड़ियों को अब सीएनजी में बदला जा रहा है. ऑटो पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है. अब प्राइवेट बसों को भी CNG में बदला जायेगा. अगले माह से 25 नयी एसी सीएनजी बसें शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी.

अभी फिलहाल 70 सीएनजी बसें शहर की सड़कों पर दौड़ रही हैं. इनमें 50 नयी हैं जबकि 20 पुरानी डीजल बसों में सीएनजी कीट लगा कर उन्हें सीएनजी में बदला गया है, लेकिन इनमें से कोई भी एसी नहीं है.

शहर में 145 नयी सीएनजी बसें दौड़ेंगी. इनमें 120 नॉन एसी बसें जबकि 25 एसी बसें होंगी. इनमें 75 बसें बीएसआरटीसी के द्वारा लायी जायेंगी जिनमें 25 एसी और 50 नॉन एसी होगी. 50 सीएनजी बसें प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के द्वारा लायी जा रही हैं. 

बसें आ चुकी हैं और इनके एवज में हर बस मालिक को डीटीओ के द्वारा 7.5 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत हुआ है. इस माह के अंत तक इनका शहर में परिचालन शुरू हो जायेगा. चरणबद्ध ढंग से शहर से प्राइवेट पीली सिटीराइड बसों को बाहर करने की मुहिम का यह अंग है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *