बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो ट्रेन के लिए लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
पटनावासियों को मेट्रो से सफर करने का सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा. पटना में मेट्रो के संचालन को लेकर काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. पटना की सड़कों पर 15 अगस्त 2025 से मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी. जिसके बाद पटना के लोगों को भी दिल्ली मेट्रो जैसा मजा आने वाला है. फिलहाल पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य फिलहाल काफी तेजी से चल रहा है. पटना मेट्रो की पहली ट्रेन मलाही पकड़ी से बैरिया तक चलाई जाएगी. वहीं सीएम नीतीश कुमार भी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पटना मेट्रो के बारे में लगातार जानकारी लेते रहते हैं.
ताजा अपडेट के अनुसार जून 2025 के अंत तक पटना मेट्रो का ड्राई रन शुरू कर दिया जाए.
बता दें कि पहले चरण में पटना मेट्रो के चार मेट्रो स्टेशन मलाही पकड़ी, जीरो माइल, भूतनाथ और आईएसबीटी को शुरू किया जाएगा. पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य डीएमआरसी द्वारा किया जा रहा है. पहले चरण की शुरुआत के लिए नीतीश कैबिनेट ने 115 करोड रुपए के बजट की स्वीकृति दे दी है. पटना मेट्रो को रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत बनाया जा रहा है. मेट्रो का निर्माण 5 चरणों में पूरा किया जाने वाला है. ट्रांजिट सिस्टम का स्वामित्व और संचालन राज्य सरकार की तरफ से संचालित पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा.
बता दें कि पटना मेट्रो बिहार के सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. वहीं बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे 15 अगस्त 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है. पटना मेट्रो की शुरुआत हो जाने के बाद शहर में लगने जाम को कम किया जा सकेगा. वहीं शहरवासियों को पटना मेट्रो से बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी.