सहरसा जिला जहाँ सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र खजुराहा पंचायत गांव के बघेल कामता टोला के रहने वाले गोवर्धन यादव के पुत्र जयकांत यादव (22 वर्ष) अपने दरवाजे पर सोया हुआ था कि करीब ढाई बजे रात हथियार से लैस बदमाश आया और कनपटी में गोली मार हत्या कर दिया।

मृतक युवक का शव सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोवर्धन यादव को अपने ही परोस में रहने वाले ललन यादव से जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था।

घात लागाए अपराधी ने दरवाजे पर सो रहे उसके पुत्र जयकांत कुमार को कनपटी में गोली मारकर जख्मी कर दिया जिसे आनन फानन में परिजनों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में सोनवर्षा राज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि जमीनी विवाद में रास्ता को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। जिसमें उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।

लगातार दो लोगों की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सावालिया निशान लगा दिया है। इससे पहले एनएच पर लूट के दौरान एक ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर एक हत्या कर दिया था अब जमीनी विवाद में युवक की गोलीमार हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि छात्र पटना में रह कर इंजीनियरिंग कर रहा था आज ही पटना के लिए रवाना होता
लेकिन देर रात उसकी गोलीमार हत्या कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *