भागलपुर; जिले में गुरुवार को कुल 20 डेंगू (संदिग्ध) के मामले जांच में पाये गये। इनमें से 12 डेंगू के मरीज शहरी क्षेत्र के निवासी हैं। जबकि चार मरीजों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कुल 132 लोगों की रैपिड किट से डेंगू जांच की गई, जिसमें से 20 संदिग्ध डेंगू के मरीज मिले। इनमें से आठ मायागंज अस्पताल में तो सात सदर अस्पताल और एक-एक अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव व नवगछिया, रेफरल अस्पताल पीरपैंती व सुल्तानगंज व शाहकुंड में पाये गये। इसके अलावा नौ संदिग्ध डेंगू के मरीज एलिजा जांच में डेंगू के कन्फर्म मरीज घोषित किये गये।
मायागंज अस्पताल में आठ मिले, चार भर्ती हुए
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने बताया कि गुरुवार को मायागंज अस्पताल में आठ डेंगू के मरीज मिले। इनमें से चार मरीज क्रमश: घोघा निवासी 26 साल का युवक, उर्दू बाजार निवासी 20 साल का युवक, आदमपुर निवासी 42 साल का युवक और खगड़िया जिला निवासी 16 साल की किशोरी को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया। जबकि चार मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। गुरुवार की शाम तक एमसीएच बिल्डिंग में बने डेंगू वार्ड में कुल 29 डेंगू के मरीज भर्ती थे।