बिहार में 24 घंटे में 343 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें सबसे अधिक 186 नये संक्रमित पटना जिले में मिले हैं, जिनमें छह डॉक्टर शामिल हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1573 हो गयी है. वहीं, पटना में संक्रमण दर अब 3.12% हो गयी है. छह माह बाद जिले में इतने मामले सामने आये हैं. इससे पहले पांच जुलाई को जिले में 182 नये मरीज मिले थे, जबकि 28 जनवरी को 221 मरीज पॉजिटिव पाये गये थे।

अब पटना जिले में सक्रिय मरीज 904 हो गये हैं. गुरुवार को नौ मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया, जिनमें पीएमसीएच व पटना एम्स में तीन-तीन व एनएमसीएच व एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किये गये हैं. गोला रोड क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव आये हैं, जिनमें एक पुरुष, एक बच्ची और एक महिला हैं. पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस और दो प्राइवेट अस्पताल में 23 मरीज भर्ती हैं।

भागलपुर में 25, खगड़िया में 16, पूर्णिया में 15, सारण में 10, बांका में नौ, नालंदा, रोहतास व दरभंगा में सात-सात, अरवल, किशनगंज व मुजफ्फरपुर में छह-छह, भोजपुर, जहानाबाद व शेखपुरा में चार-चार, बेगूसराय, जमुई व वैशाली में तीनतीन, मुंगेर, सहरसा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण व गया में दो-दो और पश्चिम चंपारण, नावादा, कैमूर, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, गोपालगंज, बक्सर, अररिया व औरंगाबाद में एक-एक कोराेना के मरीज मिले हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *