पटना । राज्य के उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार और सीमांचल के डेढ़ दर्जन जिलों में कुल 183.61 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा।
इस कार्य में 834 करोड़ 24 लाख खर्च होंगे। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। अगले दो साल में ये कार्य पूरे कर लिये जाएंगे।
पथ निर्माण विभाग ने इन सड़कों के निर्माण कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। अब इन सड़कों के निर्माण को लेकर निविदा जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
छपरा-मढौरा पथ-17.48 किमी, हरनौत रेलवे स्टेशन से एनएच-20 तक 1.70 किमी, कल्याण बिगहा बाइपास से चेरो बहादुरपुर लिंक पथ 0.27 किमी, नालंदा के रामघाट से मोहम्मदपुर 2.75 किमी, न्यू सीवान-हसुआ पथ 9.92 किमी, सीतामढ़ी के मधुबनी चौक से भिटलचक व झटियाही 7.98 किमी, कैमूर के अकबरपुर से अधौरा पथ पार्ट-बी 18 किमी, अकबरपुर-अधौरा पथ पार्ट-बी 32 किमी,
आरा-छपरा के बीच वीर कुंवर सिंह सेतु के आरा साइड में पहुंच पथ में पीसीसी का निर्माण 21 किमी, दरभंगा के तारसराय-रईयाम पथ 12.80 किमी, पटना के लोदीपुर से पैनाल वाया गयोपालपुर पथ 10 किमी, पटना सिटी के एनएच 83 का बायां हिस्सा (मसौढ़ी बाइपास) का निर्माण 5.28 किमी, पूर्वी चंपारण से शिवहर को जोड़ने वाली एनएच 54 बेलवाघाट से 3.50 किमी मिसिंग लिंक, पूर्वी चंपारण के रोईंग क्लब से मिस्कॉट तक 1.76 किमी, समस्तीपुर के सरायरंजन से ककढ़पट्टी 10.60 किमी और ककढ़पट्टी से विद्यापति पथ 10.90 किमी, सुपौल के बीएसएस कॉलेज से एनएच 327 ए तक 3.50 किमी।