नवगछिया पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जीरोमाइल के पास झारखंड से नवगछिया पहुंचे एक गिट्टी लदे हाइवा में छुपा कर रखे गये 1790.20 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. जबकि पुलिस ने मौके से ही झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर तलाशी गांव निवासी अंसारूल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि हाइवा का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. बरामद शराब लगभग 225 कार्टन में थी, बरामद शराब अलग अलग ब्रांडों का है. देर शाम तक नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज की निगरानी पुलिस शराब की गिनती कर रही थी. जबकि बरामदगी से संबंधित शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक हाइवा से शराब की बड़ी खेप नवगछिया के रास्ते सीमांत जिलों के क्षेत्रों में डिलीवरी की जायेगी. सूचना के मद्देनजर एएलटीफ प्रभारी जयप्रकाश पंडित, नवगछिया थानाध्यक्ष मकबूल, झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार को विभिन्न जगहों पर वाहन जांच के लगाया गया. वाहन जांच के क्रम में जब हाइवा की तलाशी ली गयी तो प्रथम दृष्टि से पता चला कि हाइवा पर गिट्टी लोड है. लेकिन जब गहनता से तलाशी ली गयी तो गिट्टी के नीचे हाइवा से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गयी. मौके से ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि हाइवा का खलासी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया. यह बात भी सामने आ रही है कि बरामद किया गया शराब होममेड और नकली है. क्योंकि बरामद शराब बड़ी बड़ी कंपनी के ब्रांड के हैं लेकिन किसी की फिनिशिंग मानक के अनुरूप नहीं है. यह बात भी सामने आयी है कि शराब झारखंड के किसी शहर से खगड़िया और बेगुसराय के लिए भेजा गया था. इलाके में उक्त शराब हो होली त्योहार के मद्देनजर मंगाया गया था. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जो भी लोग शराब की बड़ी खेप मंगवाने के मामले में संलिप्त हैं, वैसे लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जायेगा. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. छापेमारी अभियान में गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रशिक्षु दारोगा प्रभात कुमार, राजेश कुमार, आशुतोष कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *