भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। अब्जुगंज गांव के रहनेवाले चूरा मिल मालिक मनीष कुमार साह उर्फ मनोज साह ने पुलिस में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर 16 लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार, नौकरी लगाने के नाम पर गैंग ने न केवल उससे भारी रकम वसूली, बल्कि फर्जी रेलवे ज्वाइनिंग लेटर और पहचान पत्र देकर उसके पुत्र को असली स्टेशन पर पदस्थापना के लिए भेज दिया।

 

थाने में दिए गए लिखित बयान में मनीष कुमार साह ने बताया कि अब्जुगंज गांव के जमीन मालिक शंकर साह, उनके दोनों पुत्र आकाश कुमार दीप और अभिषेक कुमार, साथ ही खुद को रेलवे अधिकारी बताने वाली एक महिला मीनू कुमारी एवं उसके पति दीपक प्रसाद ने मिलकर यह ठगी की साजिश रची। आरोप है कि इनके द्वारा उनके पुत्र सत्यम कुमार को रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले 16 लाख रुपये की मांग की गई थी।

 

सहमत राशि में से पीड़ित ने 3 लाख 85 हजार रुपये नकद दिए, जबकि बाकी रकम RTGS, फोनपे और गूगल पे के जरिए भुगतान की गई। पूरी राशि प्राप्त करने के बाद आरोपितों ने सत्यम कुमार को फर्जी रेलवे ज्वाइनिंग लेटर, पहचान पत्र (ID Card), प्रवेश पत्र (Admit Card) और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए। इतना ही नहीं, उसे रेलवे भर्ती बोर्ड हावड़ा डिविजन के तहत तारकेश्वर स्टेशन पर रिपोर्ट करने के लिए भेज दिया गया।

 

जब सत्यम स्टेशन पहुंचा, तो वहां रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी प्रकार की भर्ती प्रक्रिया या नियुक्ति सूची में दर्ज नहीं है। इसी दौरान पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। मामले के तूल पकड़ने पर पता चला कि यह गैंग न सिर्फ सत्यम के साथ बल्कि पूरे बिहार में करीब 52 लोगों को इसी तरह फर्जी नौकरी का झांसा देकर ठगी कर चुका है।

 

पीड़ित के अनुसार, आरोपी शंकर साह इस संगठित गिरोह में मुख्य भूमिका निभाता है और वह लंबे समय से नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल रहा है। इस गिरोह में महिला मीनू कुमारी और उसका पति भी सक्रिय रूप से शामिल बताए जा रहे हैं, जो खुद को रेलवे का अधिकारी बताकर भोले-भाले युवाओं को अपने जाल में फंसाते हैं।

 

मनीष कुमार साह के आवेदन पर सुल्तानगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला बड़े स्तर के फर्जी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है और बहुत जल्द इसकी गहन जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले के सामने आने के बाद इलाके में भारी चर्चा है और लोग ऐसे ठग गिरोहों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *