प्यार कोई उम्र का मोहताज नहीं, किसी ने क्या खूब लिखा है यह इश्क नहीं आसान इतना समझ लीजिए एक आग का दरिया है और डूब के जाना है..!
शायरी की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि प्यार एक ऐसा चीज है जो कब कहां किससे हो जाए किसी को नहीं पता होता है इश्क प्यार मोहब्बत ना उम्र देखता है ना जात देखता है ना मजहब देखता है इश्क जब परवाना चल जाता है तो वह किसी भी दरिया को पार करते हुए आगे निकल जाता है इस शायरी को चरितार्थ किया है एक 15 साल के लड़के ने जब 35 साल की एक शादीशुदा महिला से प्यार कर बैठा है और यह दोनों बिहार के रहने वाले हैं दोनों की दोस्ती फेसबुक से हुई और दोनों ने प्यार का इजहार भी फेसबुक पर कर दिया फिर क्या था सारी बाधाओं को लाँघते हुए लड़के ने महिला से मिलने की इच्छा जताई और उनसे मिलने उसके घर भी पहुंच गया लेकिन गांव वालों को ज़ब इसका पता चला वो इस प्यार के बाधक बन गए
पूरा मामला जमुई और जहानाबाद से जुडा हुआ है दरअसल, जमुई की रहने वाली 35 साल की दो बच्चों की मां को फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग करते हुए जहानाबाद निवासी 12वीं के छात्र से प्रेम हो गया, फिर दोनों ने एक दूसरे को अपना फोन नंबर दिया. जिसके बाद दोनों की घंटों बातें होने लगी. दोनों वीडियो कॉल पर भी बात करते थे. इसके बाद रविवार (10 जुलाई) को प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए जमुई बुलाया. नाबालिग प्रेमी ट्रेन पकड़कर जमुई पहुंच गया. प्रेमिका ने ससुराल वालों को प्रेमी का परिचय रिश्तेदार के रूप में कराया. इसके बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका की ससुराल में ही रूक गया. बीती सोमवार (11 जुलाई) देर रात दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. ऐसे में प्रेमिका के पति ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी.
बाद मे गांव के मुखिया ने भीड़ से नाबालिक लडके को बचाया, लेकिन पुलिस ने इस घटना की कोई जानकारी ना होने की बात कही वही इस इस प्रेम- प्रसंग की चर्चा आसपास के इलाके मे ख़ूब हो रही है