बिहार में बुधवार को कोरोना के 138 मरीज मिले, जबकि सात माह के मासूम समेत दो की मौत हो गई। मासूम जहानाबाद का रहने वाला था और पटना एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती था,
जबकि अगमकुआं निवासी बुजुर्ग सुखदेव प्रसाद (72) एनएमसीएच में इलाजरत थे। बच्चा निजी अस्पताल से रेफर होकर एम्स पहुंचा था। वहीं मंगलवार को राज्य 135 मरीज मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में 53500 लोगों की जांच हुई। इनमें 138 संक्रमित पाए गए। सबसे अधिक 67 संक्रमित पटना में मिले।
इसके अलावा मुंगेर में 13, खगड़िया में 10, भागलपुर में 4 मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 665 तो पटना में 335 हो गई है।
जबकि मुंगेर में 43, पूर्णिया में 36, मुजफ्फरपुर में 32, खगड़िया में 27 तथा गया में 25 व भागलपुर 50 सक्रिय मरीज हो गए हैं। अभी कुल सक्रिय मरीजों में 16 ऐसे हैं जो राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती हैं।
बाकी मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। हालांकि भर्ती मरीजों को अब तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है।