बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 133 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले राज्य में 139 संक्रमित मिले थे। नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 784 हो गई है। कोरोना मरीज मिलने के मामले में बिहार देश में 16वें पायदान पर रहा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे अधिक 52 संक्रमित पटना में मिले। अन्य जिलों में बांका से दो, भागलपुर से 15, बक्सर से एक, गया से सात, पूर्वी चम्पारण से एक, जमुई से एक, कैमूर से नौ, जहानाबाद से एक, खगड़िया से 10, किशनगंज से तीन, लखीसराय से एक, मधेपुरा से दो, मधुबनी से दो, मुजफ्फरपुर से दो, नवादा से दो, पूर्णिया से सात, रोहतास से एक, सहरसा से आठ, शेखपुरा से एक, सुपौल से एक और पश्चिम चम्पारण से चार संक्रमित मिले हैं।
राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आए 48 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें से ही 133 संक्रमित पाए गए। जांच की तुलना में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का औसत 0.272 फीसदी रहा।