राज्य में डेंगू के 119 मरीज मिले। अब तक कुल 8864 मरीज मिल चुके हैं।
इसमें से केवल अक्टूबर में 2129 मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में 30, भागलपुर में 16, सारण में 15, नवादा में 10 और वैशाली में नौ मरीज मिले।
राज्य के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 277 मरीजों का उपचार चल रहा है।
सबसे अधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 113 मरीज भर्ती हैं।
एम्स पटना में 22, आईजीआईएमएस पटना में 24,
पीएमसीएच पटना में 28, एनएमसीएच पटना में 23मरीज भर्ती हैं।
स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की गई।