राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान दो नक्सली समेत 11 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। यह जानकारी एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि गया के डुमरिया से एसटीएफ और सीआरपीएफ के सहयोग से कुख्यात नक्सली रामजी सिंह भोक्ता और मुकेश सिंह भोक्ता को दबोचा गया।
रामजी 16 नक्सली कांडों और मुकेश 2 नक्सली कांडों में वांछित है। नवंबर 2021 में गया के डुमरिया थाना के मौनवार में हुई चार लोगों की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपित है।
इसके अलावा गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में बैंक डकैती के अंतर जिला कुख्यात अपराधी रिपुंजय कुमार सिंह और अंकुर सिंह उर्फ गोलू सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पिस्टल, कारतूस के अतिरिक्त 3.40 लाख रुपये कैश और मोबाइल भी बरामद की गई।
मुंगेर जिला में माओवादियों के नाम से शिक्षकों से लेवी मांगने वाले आरोपी रंजन बिन्द को गिरफ्तार किया गया। उस पर विभिन्न थानों में 16 से अधिक मामले दर्ज हैं।
भोजपुर के कोइलवर के कमालूचक दियारा इलाके में बालू घाट के पास अपराध की योजना बनाते संजय पांडेय, दीपक और शुभम सिंह को गिरफ्तार किया गया। इन पर कोइलवर थाना में एक दर्जन मामले दर्ज हैं।