आयोजन के सचिव डॉ एच आई फारूक ने वर्कशॉप से होने बाले फायदे पर डाला प्रकाश,वहीं डॉ सतीश ने अग्रिम उपकरणों का उपयोग करने का दिया प्रशिक्षण

भागलपुर के चंपानगर स्थित एडवांस ईएनटी हॉस्पिटल में एओआई बिहार झारखंड की ओर से यह दसवाँ ईएनटी लाइव सर्जिकल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जहाँ राज्य के अलग अलग हिस्से से ईएनटी डॉक्टर्स एवं प्रशिक्षु डॉक्टर्स ने वर्कशॉप में भाग लिया।

साथ ही दुनियाभर से डॉक्टर ऑनलाइन माध्यम से भी लाइव सर्जरी में जुड़े। दो दिनों तक चलने वाले इस वर्कशॉप में भारत के जाने माने ईएनटी सर्जन डॉ सतीश जैन ने प्रशिक्षु डॉक्टर्स को सफल सर्जरी का प्रशिक्षण दिया। साथ ही डॉ सतीश ने अग्रिम उपकरणों का उपयोग कर सर्जरी को आसानी से पूरा करने का ज्ञान मौजूद प्रशिक्षु डॉक्टरों को दिया।

वहीं डॉ एसपी सिंह ने कान नाक और गले में होने वाले बीमारियों के बारे में बताया और उससे बचने के भी कई नुस्खे बताएं, जबकि इस आयोजन के सचिव डॉ एच आई फर्रुख ने वर्कशॉप से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया। इस दौरान काफ़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *