एक लाख 90 हजार 332 शिक्षकों ने तबादले के लिए अपना आवेदन दिया है। एक से 15 दिसंबर तक शिक्षकों से ई-शिक्षा कोष पर आवेदन लिए गए हैं। इनमें सबसे अधिक एक लाख 62 हजार 167 शिक्षकों ने लंबी दूरी पर पदस्थापित होने के कारण आवेदन किया है।
अब शिक्षा विभाग इन आवेदनों की जांच कर तबादले की कार्रवाई शुरू करेगा। शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पति-पत्नी के पदस्थापन के आधार पर 16,356, असाध्य रोग वाले 760, गंभीर बीमारी के कारण 2579 समेत कई शिक्षकों ने आवेदन किए हैं।
मालूम हो कि विशेष समस्या को लेकर तबादले की इच्छा रखने वाले शिक्षकों से आवेदन की मांग की गयी थी। आवेदन में शिक्षकों को 10 विकल्प भी मांगे गए थे। इनमें तीन विकल्प देना अनिवार्य किया गया था। विभाग की कोशिश होगी कि शिक्षकों द्वारा दिए गए विकल्प के समीप के स्कूलों में ही उनका स्थानांतरण किया जाय।