मॉल और बड़ी दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट करने में 1.56 लाख लोग साइबर ठगी के शिकार हुए है। यह आंकड़ा जुलाई 2023 से लेकर अबतक का है। इन लोगों से मॉल द्वारा ऑफर देने के नाम पर 50 हजार से पांच लाख तक की ठगी की गई है।
इस बाबत दूर संचार विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर कहा कि ऑनलाइन पेंमेंट के समय मोबाइल नंबर साझा नहीं करें। साथ ही पटना सहित कई जिलों के ऐसे मॉल और दुकानों को चिह्नित किया गया है, जिनके नाम पर ठगी हुई है। बता दें कि मॉल और बड़ी दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट करते समय मोबाइल नंबर मांगा जाता है। ऐसे में 80 फीसदी लोग ऑनलाइन पेंमेंट करते समय नंबर साझा कर देते हैं। ऐसे में हर माह हजारों लोगों का मोबाइल नंबर जमा हो जाता है। इनको साइबर ठग पैसा देकर खरीद लेते हैं। इसके बाद मॉल के नाम पर लॉटरी, टूर करने का ऑफर देकर ठगी की जाती है। जब इन लोगों ने विभाग के पास शिकायत की तो इसमें पटना के साथ कई जिलों से साइबर ठगी का मामला सामने आया।