मोबाइल एप से फुटपाथी दुकानदार या रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर) से भी अब बिहार के लोग सामान मंगा सकेंगे। इसके लिए राज्य के एक लाख 18 हजार निबंधित फुटपाथी दुकानदार को स्वाभिमान एप से जोड़ा जाएगा।
श्रम संसाधन विभाग इन सभी वेंडर को 48 घंटे का विशेष प्रशिक्षण देगा ताकि वे एप पर सामान की जानकारी अपलोड कर सकें और आम लोग इसके जरिये ऑनलाइन खरीदारी कर सकें।
देश में बिहार इकलौता राज्य है जिसने स्ट्रीट वेंडर के लिए इस तरह की प्रशिक्षण की शुरुआत की है। प्रशिक्षण का मकसद इनका कौशल विकास करना है। फिलहाल पायलट परियोजना के तहत पांच जिलों पटना, वैशाली, नालंदा, सारण और दरभंगा में प्रशिक्षण की शुरुआत हो रही है।
इन जिलों के 15 सौ फुटपाथी दुकानदारों का प्रशिक्षण होगा। इसके बाद अगले तीन महीने में राज्य के सभी एक लाख 18 हजार निबंधित वेंडरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की शुरुआत बुधवार को पटना के गांधी संग्रहालय से हो रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य सचिव आमिर सुबहानी करेंगे।
युवाओं को रोजगारपरक बनाने की पहल
श्रम संसाधन विभाग के अनुसार बिहार कौशल विकास मिशन युवाओं को रोजगारपरक बनाने की दिशा में एक प्रभावी तंत्र के रूप में सहचर की भूमिका निभा रहा है।
इसके तहत बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संकल्प योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनकर्ता प्रबंधन और उद्यमिता एवं व्यावसायिक कौशल परिषद (एमईपीएससी) है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला, श्रम संसाधन के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्नल अनिल कुमार पोखरियाल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एमईपीएससी) करेंगे।
आर्थिक मदद से आत्मनिर्भर होंगे वेंडर
भारत सरकार की संकल्प योजना के अंतर्गत स्किल ऑन व्हील्स के तहत स्ट्रीट वेंडर, स्ट्रीट फूड वेंडर, टायर फिटर आदि जॉब रोल में आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण एवं प्रमाणीकरण किया जाएगा, ताकि उनका सामाजिक और आर्थिक स्तर बेहतर हो सके।
इसके अंतर्गत मैनेजमेंट सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ करार किया गया है, जिनके सहयोग से स्ट्रीट वेंडर को प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। वेंडरों को पीएम स्वनिधि से आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260