भागलपुर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले भागलपुर के होमगार्ड जवानों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर कंबाइंड बिल्डिंग बैठक आयोजित किया आज इस बैठक में भागलपुर शहरी क्षेत्र के अलावे कहलगांव नवगछिया पुलिस जिला से होमगार्ड के जवान आए थे। इन सभी होमगार्ड जवानों का मन है कि जिस तरह सरकारी कर्मचारी के वेतन में हर 6 महीने के बाद महंगाई भत्ता की राशि दी जाती है
ठीक उसी तरह होमगार्ड जवानों को ही मिले इसको लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव विभाष कुमार झा ने बताया कि जब बिहार पुलिस का जवान 24 घंटा ड्यूटी करता है तो उन्हें सभी तरह का भत्ता मिलता है ठीक उसी तरह हम लोग भी 24 घंटा काम करते हैं तो हमें क्यों नहीं दिया जाता है इसको लेकर हाई कोर्ट का आदेश भी आया है फिर भी हमें नहीं दिया जा रहा है।आज की बैठक से सरकार को अल्टीमेटम देना चाहते हैं कि 15 अक्टूबर तक हम लोगों का मांग पूरा किया जाए अन्यथा हम लोग का धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें