हेल्थहेल्थ



भागलपुर वासियों के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई सौगात लेकर आया है **”तिलकामाँझी हेल्थ केयर सेंटर”**, जिसका भव्य उद्घाटन तिलकामाँझी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स के सामने वाली गली में किया गया। अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी डॉक्टरों और समर्पित स्टाफ के साथ यह सेंटर अब भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को मल्टी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं प्रदान करेगा।

इस सेंटर की विशेषता इसकी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम है:

* **डॉ. अंकिता — जिन्हें आईसीयू व आपातकालीन चिकित्सा में माथुरा व दुर्गापुर जैसे नामी अस्पतालों में कार्य अनुभव प्राप्त है।
* **डॉ. संदीप के.आर. — पूर्व सीनियर रेजिडेंट IGIMS पटना व जेएलएनएमसीएच मायागंज के अनुभवी जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन है
* **डॉ. निवेदिता — बाल चिकित्सा में विशेष दक्षता और मायागंज व ANMCH में पूर्व वरिष्ठ रेजिडेंट है

हेल्थ
हेल्थ


*
वही तिलकामांझी हेल्थ केयर सेंटर के  मैनेजमेंट डायरेक्टर सन्नी कुमार ठाकुर ने कहां की यहां जनरल सर्जरी के साथ साथ कई अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है खास कर के हमारे ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को इलाज के नाम पर बहुत ज्यादा पैसे लिए जाते है यहां उन्हें कम पैसे में बेहतर इलाज की व्यवस्था मिलेगी
वहीं दूसरे मैनेजमेंट डायरेक्टर रिटायर्ड सूबेदार मेजर ऑर्डिनरी लेफ्टिनेंट S K ठाकुर ने कहां की मैं आर्मी मेडिकल कोर में 32 साल सेवा दे कर सेवानिवृत हुआ हूं और अब जनता की सेवा करना चाहता हूं जिस भाव से मैने अपने देश के बीर सपूतों की सेवा की उसी भाव से अब तिलकामांझी हेल्थ केयर के द्वारा जनता की सेवा करूंगा
**तिलकामाँझी हेल्थ केयर सेंटर** में
डायबिटीज, थायराइड, हृदय, लिवर, किडनी, मस्तिष्क, छाती, टीबी, दमा, गठिया, लकवा, मूत्र रोग, ECG, पैथोलॉजी, बाल रोग, और दवा दुकान जैसी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *