नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस सृष्टि रोडे (Srishty Rode) ने अपनी एक्टिंग से जितना दर्शकों का दिल जीता है, उतना ही वह अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर चर्चा में रही हैं. अब सृष्टि का होली के जश्न में डूबे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस के मस्त अंदाज का हर कोई दीवाना दिखाई दे रहा है.

सामने आए इस वीडियो में सृष्टि रोडे अभिनेता रोहन मेहरा के साथ शानदार डांस करती दिखाई दे रही हैं. नोरा फतेही के गाने ‘हाय गर्मी’ पर सृष्टि ने ऐसे-ऐसे डांस स्टेप्स किए कि लोग उनके इस वीडियो को बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं. इस दौरान सृष्टि ने वन पीस ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वो पूरी तरह से रंग बिरंगे गुलाल से रंगी दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़े – विधायक की कार से नवजात  की दर्दनाक मौत ; तीन महिलाएं भी जख्मी ..

सष्टि की दिलकश अदाएं हमेशा ही उनके चाहने वालों को दीवाना बना लेती हैं. वहीं, एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस के इस होली वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. उनके चाहने वाले उनके इस अंदाज को भी काफी पसंद कर रहे है.

सृष्टि के करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 में टीवी शो ‘कुछ इस तरह’ से अपना अभिनय सफर शुरू किया था. इस शो में उन्हें कुछ ही देर के लिए देखा गया था. इसके बाद वह ‘बैरी पिया’, ‘ये इश्क हाय’, ‘छोटी बहू’, ‘पुनर विवाह’ और ‘इश्कबाज’ जैसे कई शोज में दिखा चुकी हैं. इसके अलावा वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ का भी हिस्सा रही हैं.

ये भी पढ़े – 650 साल पहले समुद्र के बीच खो गया था यह शहर , वैज्ञानिकों के लिए बना मिस्ट्री ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *