हार्दिक पंड्याहार्दिक पंड्या

एक और जीत, एक बार फिर हार्दिक पंड्या का कमाल. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अगर जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम इंडिया की तरफ से कोई एक खिलाड़ी लगातार कमाल दिखा रहा है, तो वो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं. वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में अलग-अलग वजहों से आलोचना और भला-बुरा सुन रहे हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया जो जारी है. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में भी उनका ये दम-खम दिखा और यहां उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया को जिताया बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

एंटीगा में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रनों के बड़े अंतर से बेहद आसानी से हरा दिया. इस जीत के स्टार हार्दिक ही रहे, जिन्होंने पहले बल्ले से कमाल किया और फिर गेंदबाजी में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. हार्दिक ने इस मैच में सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 50 रन ठोके, जो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा स्कोर था. इसके बाद हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में लिट्टन दास का विकेट हासिल कर टीम को पहली सफलता भी दिलाई. हार्दिक को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक के इस बेहतरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया को तो जीत मिली ही, हार्दिक ने निजी तौर पर भी कुछ खास उपलब्धियां हासिल की. इसमें एक तो ऐसी उपलब्धि है, जो पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी के खाते में आई है. इस मैच में 50 रनों के साथ ही हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने 300 रन (302) पूरे कर लिए. हार्दिक ने 21 मैचों में ये आंकड़ा छुआ है. इसके अलावा उनके खाते में 21 विकेट भी आ गए हैं. इस तरह हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में 300 रन और 20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले अभी तक शेन वॉटसन, शाहिद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज ही ये कमाल कर पाए थे.

हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या
ये तो रही रिकॉर्ड की बात. हार्दिक ने इसके अलावा एक और खास कमाल यहां किया. टी20 वर्ल्ड कप के एक ही मैच में अर्धशतक और विकेट लेने वाले वो भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के ही नाम था, जिन्होंने दो बार ऐसा किया था. कोहली ने सबसे पहले 2012 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक और विकेट लेने वाला कारनामा किया था और फिर 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसे दोहराया था. अब 8 साल बाद हार्दिक का नाम भी इसमें शामिल हो गया है.

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *