दरभंगा – जिले के गौड़ाबौराम प्रखंड अंतर्गत बेलाही घाट पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कमला नदी में स्नान करने गए आठ बच्चों में से चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार बसौली गांव के आठ बच्चे स्नान करने के लिए कमला नदी पहुंचे थे। खेल-खेल में सभी नदी में उतर गए, लेकिन तेज धारा के कारण चार बच्चे गहरे पानी में बह गए। बाकी बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को सूचना दी।
रोहित ने दिखाई बहादुरी
गांव के विकास मित्र चंदन कुमार के अनुसार, 14 वर्षीय रोहित कुमार ने डूबते बच्चों को बचाने के लिए साहस दिखाया। उसने दो बच्चियों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में डूब गया और उसकी भी मौत हो गई।
मृत बच्चों की पहचान
हादसे में जिन चार बच्चों की जान गई, वे सभी बसौली गांव के रहने वाले और कसरौड़ मध्य विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार है –
शीतला कुमारी (14 वर्ष)
लक्ष्मी कुमारी (13 वर्ष)
अंशु कुमारी (14 वर्ष)
रोहित कुमार (14 वर्ष)
स्थानीय लोगों ने निकाले शव
घटना की सूचना मिलते ही आपदा मित्र मनोज शर्मा, स्थानीय मल्लाहों और ग्रामीणों ने मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद शवों को नदी से बाहर निकाला। घनश्यामपुर थाना पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
NDRF टीम पर आक्रोश
ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की सूचना तुरंत दी गई थी, लेकिन एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर करीब चार घंटे की देरी से पहुंची। इस वजह से लोगों में गुस्सा और नाराजगी देखने को मिली।
गांव में मातमी सन्नाटा
हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। चार बच्चों के असमय मौत से हर कोई गमगीन है। घटना की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
