खगड़िया में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 3 तस्कर गिरफ्तार
बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त कार्रवाई में हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह कार्रवाई महेशखूंट थाना क्षेत्र में की गई, जहाँ पुलिस ने तीन कुख्यात हथियार तस्करों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्णा कुमार सिंह, रोहित कुमार उर्फ रोशन कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, इन तस्करों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। STF को गुप्त सूचना मिली थी कि महेशखूंट क्षेत्र में सक्रिय यह गिरोह बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की सप्लाई करता है। सूचना मिलते ही STF और खगड़िया पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से जाल बिछाया और योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी। मौके से तीनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 06 देसी पिस्टल, 12 मैगजीन, 05 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल फोन और 02 बाइक जब्त की हैं। बरामद हथियारों की जांच के लिए उन्हें फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
पुलिस का मानना है कि यह गिरोह बिहार के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी हथियारों की सप्लाई करता था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिनके आधार पर पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
खगड़िया एसपी ने बताया कि STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के कारण यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने साफ किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और STF की इस कार्रवाई की सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य बड़े नाम भी सामने आएंगे और हथियार तस्करी के इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सकेगा।