सहरसा में 23 मई 2025 को हुए कोशी प्रोजेक्ट कॉलोनी हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी शिवजी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अख्शविन कुमार (21 वर्ष) की हत्या को लेकर उनके पिता के आवेदन पर सदर थाना कांड संख्या 597/25, धारा 103(1)/3(5) भा.दं.सं. व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक के साथ पान दुकान पर बकाया राशि को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान मृतक ने उसकी पिटाई कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। इससे आहत होकर आरोपी ने बदला लेने की योजना बनाई और 22 मई 2025 को अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

 

गिरफ्तारी अभियान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें सदर थाना पुलिस और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *