भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड स्थित अशोक सम्राट भवन में तेली हक अधिकार स्वाभिमान सम्मेलन सह भामाशाह जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक भागीदारी को लेकर गूंजदार आवाज उठाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर नगर निगम की मेयर डॉ. वसुन्धरा लाल थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महिला आयोग सदस्य कंचन गुप्ता, भाजपा के पूर्व शेखपुरा विधानसभा प्रत्याशी नरेश साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पिरपैती विवेकानंद गुप्ता, जदयू नेत्री शालिनी साह, डॉ. राम कुमार गुप्ता, डॉ. नीरज कुमार, विक्रम कुणाल, राजेश बिहारी, महेश प्रसाद गुप्ता, मिथुन कुमार, निर्मल प्रसाद साह, चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता और विनय गुड्डू जैसे समाज के कई सम्मानित व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और अतिथियों को माला एवं बुके भेंटकर की गई। मंच संचालन तेली समाज के संयोजक डॉ. नीरज कुमार ने किया। सम्मेलन के पहले सत्र की अध्यक्षता महेश गुप्ता ने की जबकि दूसरे सत्र की अध्यक्षता स्वयं मेयर डॉ. वसुन्धरा लाल ने की।
मुख्य अतिथि डॉ. वसुन्धरा लाल ने अपने संबोधन में कहा कि तेली समाज को अब सिर्फ सामाजिक नहीं बल्कि राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज को प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए सरकार को टिकट देने की मांग की जाएगी। उन्होंने तेली समाज से एकजुट होकर अपने हक और स्वाभिमान की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का आह्वान किया।
इस मौके पर तरुपेश कुमार, आशिष कुमार, कुणाल साह, दुर्गेश साह, संजीव कुमार राज समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम में समाज के लोगों का उत्साह देखते ही बनता था, जिसने यह स्पष्ट कर दिया कि तेली समाज अब अपनी पहचान और अधिकारों के लिए सजग और संगठित हो रहा है।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सहरसा किलकारी बाल भवन में 3 से 22 जून तक रचनात्मक छुट्टियों का आयोजन