भागलपुर, 16 जुलाई — भागलपुरवासियों और खासकर फैशन के शौकीन युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहर को उसका पहला अर्बन स्टाइल स्ट्रीटवियर फैशन स्टोर **‘हैश टैग’** के रूप में मिल गया है। इस स्टोर का भव्य उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता **सैयद शाहनवाज़ हुसैन** ने किया।
स्टोर **राजबाड़ी कॉम्प्लेक्स, एमजी रोड**, हेड पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित है। उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। ‘हैश टैग’ स्टोर भागलपुर में ट्रेंडी और अर्बन फैशन की नई शुरुआत कर रहा है। यह स्टोर खासतौर पर स्ट्रीटवियर के शौकीनों के लिए लेटेस्ट डिज़ाइन और इंटरनेशनल क्वालिटी के कपड़े पेश कर रहा है।
इस पहल के पीछे तीन युवा उद्यमियों — **हर्ष देव, अभिषेक आनंद और ऋषव आनंद** — का सपना और मेहनत है। इन आयोजकों ने बताया कि अब भागलपुर के फैशन प्रेमियों को ट्रेंडी कपड़ों के लिए मेट्रो शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। ‘हैश टैग’ उन्हें स्टाइल और क्वालिटी, दोनों के मामले में बेहतरीन अनुभव देगा।
कार्यक्रम के दौरान शहर के कई युवा उद्यमी, फैशन प्रेमी और सामाजिक चेहरे मौजूद रहे। स्टोर के उद्घाटन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला, जो भागलपुर के बदलते फैशन सीन की ओर संकेत करता है।
