सीपीआरसीपीआर



भागलपुर डुमर निवासी निकेत कुमार सिंहा को जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने आपदा फरिश्ता सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान सीपीआर  पद्धति से बचाने के लिए दिया गया।सम्मान समारोह के दौरान डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर किसी के सामने सड़क दुर्घटना होती है तो घबराने की बजाय तुरंत सीपीआर तकनीक अपनाकर घायल की जान बचाने की कोशिश करनी चाहिए।

सीपीआर
सीपीआर

उन्होंने लोगों से अपील की कि इस पद्धति को सीखें और आपातकालीन समय में उसका इस्तेमाल कर मानव सेवा करें।वहीं सम्मान पाने के बाद निकेत कुमार सिंहा ने कहा कि आज मुझे जो सम्मान मिला है वह मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने सीपीआर पद्धति डॉक्टर अजय सर से ही सीखी और उसका उपयोग कर एक व्यक्ति की जान बचाई। यह अनुभव मेरे जीवन का सबसे भावुक और प्रेरणादायक क्षण रहा।

जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा यह पहल समाज में आपदा के समय जागरूकता फैलाने और आम नागरिकों को प्रशिक्षित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।इस मौके पर डॉ कृष्णा सिंह ने निकेत के इस पहल का सराहना करते हुए कही की इस तरह के लोगों को और आगे आना चाहिए ताकि भविष्य में किसी का भी कोई जान बचा सकता है

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *