भागलपुर सावन महीने की पहली दिन सुल्तानगंज श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई। बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा घाट से हजारों कांवड़िए बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए जल भरकर रवाना हो गए बोल बम के जयघोष के बीच कांवरिए उत्तरवाहिनी गंगा से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पर निकल पड़े।

यह यात्रा रात-दिन लगातार पैदल चलकर पूरी की जाती है जिसमें श्रद्धालु देवघर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं।श्रद्धालुओं ने बताया कि यह यात्रा कठिन जरूर है लेकिन भोलेनाथ में अटूट विश्वास ही उन्हें हर थकान और बाधा को पार करने की शक्ति देता है। सावन भर यही सिलसिला चलता रहेगा और सुल्तानगंज से हर दिन हजारों की संख्या में कांवरिए देवघर के लिए रवाना होते रहेंगे कावड़िया
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें