सावन का पावन महीना भगवान शिव की उपासना का विशेष काल माना जाता है, और इसी दौरान बिहार-नेपाल सीमा पर स्थित *हलेश्वर स्थान* में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है। यह वही स्थल है, जिसे त्रेता युग में मिथिला नरेश *राजा जनक* ने भगवान शिव की तपोभूमि के रूप में स्थापित किया था। कहा जाता है कि जनकपुर में जब भीषण अकाल पड़ा, तब ऋषि-मुनियों के निर्देश पर राजा जनक ने यहां यज्ञ का आयोजन किया और स्वयं हल चलाकर भूमि को उपजाऊ बनाया। तभी से इस स्थल को *हलेश्वर स्थान* कहा जाने लगा।
सावन में यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र बन जाता है। मान्यता है कि इस पावन महीने में स्वयं भगवान शिव हलेश्वर स्थान पर वास करते हैं और सच्चे मन से जलाभिषेक करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। हर वर्ष सावन के दौरान बिहार और नेपाल के विभिन्न जिलों से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। विशेषकर हर सोमवार को बागमती नदी के ढेंग घाट से जल लेकर कांवरिए नंगे पांव यात्रा करते हैं और बाबा हलेश्वर पर जल चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
मंदिर के सचिव एवं अधिवक्ता सुशील कुमार ने बताया कि सावन में हर सोमवार को हजारों की संख्या में कांवरिए यहां पहुंचते हैं, जिससे मंदिर परिसर भक्ति और शिवभक्तों की ऊर्जा से सराबोर रहता है। भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें सुव्यवस्थित दर्शन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती की गई है। जलाभिषेक की पूरी प्रक्रिया लाइनबद्ध और सुरक्षित ढंग से की जा रही है।
हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सरकार से कुछ धनराशि मिली है, परंतु वह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने मांग की है कि जिस प्रकार *पुनौरा धाम* को राज्य सरकार द्वारा विकसित किया जा रहा है, उसी प्रकार हलेश्वर स्थान को भी धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। इससे न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस ऐतिहासिक स्थल की पहचान और महत्व बढ़ेगा।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
