सावन की दूसरी सोमवारी पर विधि व्यवस्था को लेकर किए गए प्रतिनियुक्ति आदेश का पालन नहीं करने पर एसएसपी हृदय कांत ने कड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता और मनमानी को गंभीरता से लेते हुए 18 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें 14 महिला सिपाही, एक महिला हवलदार और तीन पुरुष सिपाही शामिल हैं। निलंबन की अवधि में इन सभी का मुख्यालय पुलिस लाइन रहेगा।
पुलिस प्रशासन द्वारा सावन में शहर और जिले में विधि व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शिवालयों, मंदिरों व प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सावन की सोमवारी पर शहर के बूढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर सहित प्रमुख शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे। भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा और ट्रैफिक संधारण के लिए महिला व पुरुष पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
इसके बावजूद जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाई गई थी, वे निर्धारित स्थल पर योगदान देने नहीं पहुंचे। पुलिसकर्मियों की यह लापरवाही विधि व्यवस्था के लिए जोखिमपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकती थी। इसे अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति गैर जिम्मेदारी मानते हुए एसएसपी हृदय कांत ने कड़ी कार्रवाई कर सभी 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम और प्रतिनियुक्ति स्थल इस प्रकार हैं:
ललमटिया थाना: महिला सिपाही डिम्पल कुमारी, चंद्रकला कुमारी, प्रीति कुमारी, संजू कुमारी
नाथनगर थाना: महिला सिपाही रेखा कुमारी, सविता कुमारी, मंजू कुमारी, हवलदार मीना कुमारी
अंतीचक थाना: महिला सिपाही रीना कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रिंकी कुमारी, सिपाही कुणाल कुमार सिंह, गौतम पासवान
कहलगांव थाना: महिला सिपाही अन्नपूर्णा कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रियदर्शिनी कुमारी
जगदीशपुर थाना: सिपाही नवल किशोर यादव
निलंबित पुलिसकर्मियों को विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से पुलिस लाइन और जिला पुलिस बल में कड़ी अनुशासन व्यवस्था लागू करने का संकेत दिया गया है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही सोमवारी पर
इधर, सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बूढ़ानाथ, शिवशक्ति, भूतनाथ मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर भक्तों की कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक संधारण के लिए पुलिस की विशेष तैनाती रही। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी महिला पुलिस बल को शिवालयों और प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाया गया था।
एसएसपी ने कहा कि सावन में विधि व्यवस्था और महिला सुरक्षा प्राथमिकता में है, इसलिए ड्यूटी में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी विधि व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और समय पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि विधि व्यवस्था और अनुशासन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर सावन में पूजा-अर्चना कर सकें।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें