उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां साली और जीजा के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग ने एक भरे-पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया। यह मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरसैना चौकी का है, जहां एक युवक की शादी एक साल पहले खौद चौकी क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद युवक का अपनी साली से अफेयर शुरू हो गया।

काफी दिनों तक दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा, लेकिन कहते हैं कि “इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते।” दो दिन पहले पत्नी ने अपनी छोटी बहन को पति के साथ संदिग्ध हालत में देख लिया। यह देखकर उसके होश उड़ गए। जब पत्नी ने बहन से सवाल किया तो जवाब ने घर में हंगामा खड़ा कर दिया। छोटी बहन ने साफ-साफ कहा, “मैं जीजा से बहुत प्यार करती हूं और वह मेरे बिना नहीं रह सकते।”
यह सुनते ही पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। थोड़ी देर तक घर में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। फिर पत्नी ने अपनी छोटी बहन का हाथ अपने पति के हाथ में थमाया और कहा, “जा, जी ले अपनी जिंदगी।” इसके बाद वह बिना कुछ कहे अपने मायके चली गई।
मायके पहुंचते ही जब घरवालों ने बेटी की हालत देखी और कारण पूछा, तो पूरा मामला सामने आया। यह सुनते ही परिजन दंग रह गए और बेटी को लेकर चौकी पहुंच गए। पुलिस को जब पूरी बात बताई गई तो वह भी हैरान रह गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जीजा के घर दबिश दी, लेकिन तब तक वह अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो चुका था।
वहीं, घर पर मौजूद साली ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा, “मैं बालिग हूं और अपने फैसले खुद ले सकती हूं। मुझे अपने जीजा से मोहब्बत है और मैं उनके बिना एक पल भी नहीं रह सकती।”
इस पूरे मामले ने गांव से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी है। लोग इस रिश्ते और प्रेम प्रसंग की चर्चा कर रहे हैं।
थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों के लोग बातचीत और समझौते के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई दर्ज नहीं की गई है।
इस घटना ने समाज में रिश्तों की मर्यादा और पारिवारिक संरचना पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जहां एक ओर जीजा-साली का रिश्ता मजाक और हंसी-ठिठोली का होता है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे अपनी इच्छाओं की पूर्ति का माध्यम बना कर मर्यादा तोड़ रहे हैं।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें