बिहार में बेरोजगारी की दर देश के औसत से अधिक है । कम पैदावार, बढ़ती भूमिहीनता और राज्य द्वारा वित्तीय सहायता की कमी के कारण पिछले कुछ वर्षों में कृषि अलाभकारी हो गई है । लोगो का रोजगार छीन गया और वो बेरोजगार हो गए इस स्थिति में यदि कोई संस्था रोजगार देने की बात कर रही है तो ये बड़ी बात है इन्ही में सहायक रोजगार इडिया का नाम आता है
जिनके द्वारा भारत के प्रतिएक पंचायत में एक रोजगार सेंटर खोला जा रहा है जिसमें पंचायत के लोगों को न सिर्फ रोजगार से जोड़ा जाएगा बल्कि सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और उन पर अमल भी करवाया जाएगा संस्था के संस्थापक सुनील कुमार ने बताया कि सहायक रोजगार इंडिया लोगों को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है
साथ ही साथ भारत सरकार तथा बिहार सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को भी इन तक पहुंचाने का काम करेगी वही आज खरिक प्रखंड के उस्मानपुर में एक रोजगार केंद्र खोला गया तथा उस रोजगार केंद्र के संचालक धर्मेंद्र कुमार रहेंगे स्थानीय लोगों में खुशी देखी गई उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द रोजगार मिलेंगे
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें