सहवागसहवाग

बिना किसी खास परेशानी के टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक जीत दर्ज की हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 6 में से 5 मैच खेले हैं और सभी में उसे सफलता हासिल हुई है. अब बारी ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले की है. इस मैच में सबसे ज्यादा नजर इस बात पर रहेगी कि टीम इंडिया के दो सबसे बड़े बल्लेबाज, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं. दोनों के बल्ले से इस वर्ल्ड कप में अभी तक दमदार स्कोर नहीं निकले हैं लेकिन टीम को फिर भी जीत मिली है. इसको लेकर लगातार सवाल उठने लगे हैं और अब तो पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उनके बल्ले से रन नहीं निकलते तो उन्हें बाहर करने के बारे में सोचना जाना चाहिए.

सहवाग
सहवाग

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इस बात पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली से ओपनिंग करवाई जाए या नहीं. आखिरकार यही हुआ और दोनों की ओपनिंग जोड़ी अभी तक वर्ल्ड कप में कुछ भी कमाल नहीं कर पाई है. दोनों में से कोई एक जल्दी आउट होता रहा है. रोहित शर्मा ने तो पहले ही मैच में आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया भी था लेकिन इसके बाद से ही वो लगातार नाकाम हो रहे हैं. वहीं कोहली तो एक भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं और 5 पारियों में सिर्फ 66 रन ही बना सके हैं.

ओपनर्स की ऐसी नाकामी के बावजूद टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं और इसमें मिडिल ऑर्डर का बड़ा रोल रहा है. ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि कब तक दोनों दिग्गजों के ऐसे प्रदर्शन को स्वीकार किया जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले में अपनी स्पष्ट राय भी सबके सामने रख दी है और ये है दोनों को बाहर करने की. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद सहवाग ने क्रिकबज के प्रोग्राम में कहा कि अभी तक टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान के अलावा कोई बड़ी टीम नहीं थी इसलिए ओपनर्स की नाकामी के बावजूद टीम का काम चल रहा थ है क्योंकि मिडिल ऑर्डर रन बना रहा है.

सहवाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने वो नौबत आएगी, जहां अगर ओपनर्स ने रन नहीं बनाए और फिर मिडिल ऑर्डर ने भी रन नहीं बनाए तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी. ‘नजफगढ़ के नवाब’ सहवाग ने सीधे-सीधे कहा कि वो चाहें कितने भी बड़े नाम हों लेकिन अगर बड़े मैच में रन नहीं बनाएंगे तो सवाल उठेंगे और फिर वर्ल्ड कप के बाद सेलेक्टर्स को भी उनके बारे में सोचना होगा, यानी दोनों को टी20 टीम से ड्रॉप कर नए खिलाड़ियों को मौका देना होगा.

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *