सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरियार रामजानकी चौक के उचित सिंह प्राथमिक बिद्यालय में एक महिला एवं एक बच्ची की धारदार हथियार एवं गला दबा कर अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी प्राप्त सूचना के तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपधीक्षक साईबर, थानाध्यक्ष सदर, अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सस्शत्र बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल शुरू की गई एवं घटनास्थल को संरक्षित किया गया।
एवम पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु एफ०एस०एल एवं डॉग स्कॉड की टीम को भी बुलाया गया था साक्ष्य संकलन के कम में घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त खुन लगा लोहे का चाकू एवं कमरे के बाहर स्कुल के चारदिवारी के पास से खून लगा हुआ एक गमछा बरामद किया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहरसा के द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका के परिजनों से आवश्यक बिन्दुओं पर जानकारी ली गई तथा कांड के शीघ्र उद्भेदन का आश्वासन देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया उक्त गठित एस०आई०टी० द्वारा मानवीय एवं तकनिकी आधार पर जॉच प्रारंभ करते हुए मृतिका के मोबाईल से कुछ अहम तकनिकी सूराग प्राप्त किया गया।
जिसमें उसके मोबाईल पर रात्री करीब 12:45 बजे एक अज्ञात नंबर पर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से करीब 7 मिनट तक विडीयो कॉलिंग बात किया गया था। इसके अतिरिक्त सूबह करीब 03:00 बजे के आसपस भी उसी नंबर पर व्हाट्एप कॉल किया गया था। मृतिका द्वारा बात किये गये उक्त अज्ञात नंबर का पता लगाने पर वह नंबर कृष्णा कुमार, नरियार, सहरसा का निकला।
पूछताछ के क्रम में पता चला कि महिला और कृष्ण कुमार के बीच प्रेम संबंध था जिससे महिला अब छुटकारा पाना चाह रही थी इसी बात से गुस्साए कृष्ण कुमार ने महिला तथा बच्ची दोनों की हत्या कर दी आईए आपको सुनाते हैं क्या कुछ कह रहे हैं पुलिस अधीक्षक महोदय
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें